Three New Varieties of Basmati Rice (H)

बासमती चावल की तीन नई किस्में (H) शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बासमती चावल की तीन नई किस्में तैयार की हैं...इन नई क़िस्मों की पैदावार से किसानों की आमदनी दोगुनी हो सकती है। जम्मू क्षेत्र अपने बासमती चावल के लिए विश्वप्रसिद्ध रहा है लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते पुरानी किस्मों से फसल लेने में कई तरह की परेशानियां सामने आ रही थीं। इसी समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय में पिछले कई साल से बासमती पर शोध किया जा रहा था अब शोधकर्ताओं ने बासमती 118, 123 और 136 नाम से नई किस्में विकसित की हैं ।

Related Videos