Wild Marigold Production Technology (H)

अरोमा यानी ख़ुशबू, इस उद्योग में भारत का हिस्सा काफ़ी कम रहा है। सीएसआईआर का हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर, भारत के अरोमा मिशन को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। इसी मिशन के तहत IHBT ने वाइल्ड मैरीगोल्ड यानी जंगली गेंदे की खेती और तेल उत्पादन की तकनीक विकसित की है। जो किसानों का जीवन स्तर सुधारने के साथ-साथ सुगंधित फसलों के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ रही है।

Related Videos