Facebook
Farming Technology (H)
विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल होनो वाली तकनीकों ने आज हमारी ज़िंदगी को काफी आसान बना दिया है। वहीं बात कृषि क्षेत्र की करें तो सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, और नैनो टेक्नोलोजी जैसी अनेक तकनीकों के इस्तेमाल ने कृषि को आसान और उन्नत बना दिया है। एग्री-टेक यानि कृषि तकनीक किस तरह से भारतीय कृषि को आसान बना रही है और भविष्य में इसकी क्या संभावनाएं हैं इस अंक में इसी विषय पर चर्चा की गई है ।