Self-Pollinating Apple (H)

हिमाचल प्रदेश के एक किसान ने स्व-परागण करने वाली सेब की एक नई किस्म विकसित की है, जिसमें फूल आने और फल लगने के लिए लंबी अवधि तक ठंडक की जरूरत नहीं होती है। सेब की यह किस्म भारत के विभिन्न मैदानी, उष्णकटिबंधीय इलाकों में भी उगाई जा सकती है, जहां गर्मी के मौसम में तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है । प्रगतिशील किसान हरिमन शर्मा द्वारा विकसित एचआरएमएन-99 नाम की इस क़िस्म ने निचले पहाड़ी क्षेत्रों में सेब की खेती का अवसर दिया है।

Related Videos