Changing Environment & Crop Varieties (H)

बदलते पर्यावरण में खाद्य सुरक्षा की बात महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में खाद्यात्रों की ऐसी विभिन्न किस्मों के विकास की आवश्यकता है जो बदलते तापमान में भी अच्छी पैदावार दे सकें। ऐसी किस्में जो बढ़ते तापमान और मिटटी और पानी के खारेपन में भी अच्छी उपज दे। बदलते पर्यावरण के हिसाब से वैज्ञानिक ऐसी किस्मों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं जो बदलते मौसम में भी भरपूर उपज दें और खाद्यात्र सुरक्षा को बनाए रखे। इस बारे में अधिक जानने के लिए देखिए बदलता पर्यावरण और किस्मों का विकास।

Related Videos