New Wheat Variety (H)

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान, आघारकर अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने अधिक उपज वाली गेहूं की किस्म विकसित की है। एमएसीएस (MACS) 6478 नाम की इस किस्म ने महाराष्ट्र के करंजखोप गांव के किसानों की फसल उपज को दोगुना कर दिया है। किसानों को इस नई किस्म से 45-60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज मिल रही है।

Related Videos