Indian astronomers collaborated with Nobel laureate on TMT Project (H)

विज्ञान और तकनीक से जुड़ी वैश्विक परियोजनाओं में भारतीय वैज्ञानिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिनमें तीस मीटर टेलिस्कोप जैसी अगली पीढ़ी की खगोलीय वेधशाला भी शामिल है। भारतीय खगोल विज्ञानियों ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना में अमेरिकी खगोलविद् और भौतिक विज्ञानी प्रो. अंड्रीया गेज़ के साथ मिल कर काम किया था । हाल ही में प्रो. गेज़ को साल 2020 का भौतिकी नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है।

Related Videos