Himalayan Chandra Telescope (H)

लद्दाख़ के हान्ले में स्थित हिमालयन चंद्रा टेलीस्कोप ने अपने कार्यकाल के 20 साल पूरे कर लिए हैं। भारतीय तारा भौतिकी संस्थान द्वारा संचालित, ये दुनिया के सबसे ऊँचे ऑप्टिकल-इन्फ्रारेड टेलीस्कोपस में से एक है। जिसने पहली बार साल 2000 में 26-27 सितंबर की दरम्यानी रात, प्रकाश संकेतों को रिकॉर्ड किया था।

Related Videos