Thirty Meter Telescope (H)

यह विडियो तीस मीटर टेलिस्कोप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। अगली पीढ़ी के इस टेलीस्कोप में तीस मीटर का दर्पण लगा होगा। इसी कारण इसका नाम तीस मीटर टेलीस्कोप यानी टीएमटी रखा गया है। टीएमटी 13 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशीय पिंडो की तस्वीर ले सकने में सक्षम होगा। टीएमटी मौजुदा ऑप्टिकल टेलीस्कोप की तुलना में नौ गुना बड़ा होगा और उससे तीन गुना अधिक स्पष्ट तस्वीरें ले सकेगा। यह परियोजना पांच देशों अमेरिका, कनाडा, जापान, चीन और भारत के शैक्षणिक संस्थानो और वैज्ञानिकों के बीच सहयोग का नतीजा है। टीएमटी 2021 तक अध्ययन करना शुरु कर देगा।

Related Videos