Therapeutic Target For CI Disease (H)

भारतीय शोधकर्ताओं ने अब सूजन संबंधी बीमारियों का इलाज करने के लिए संभावित चिकित्सीय लक्ष्य की पहचान की है। आईआईटी कानपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहयोग से किए गए इस शोध में साइलेंट या निष्क्रिय समझे जाने वाले प्रोटीन रिसेप्टर्स की कार्यप्रणाली पर नई जानकारी हासिल की गई है। यह अनुसंधान इंफ्लामेट्री रोगों सहित कोविड-19 के खिलाफ़ भी नवीन दवाएं विकसित करने में सहायक हो सकता है ।

Related Videos