Type-2 Diabetes in Children (H)
बदलती जीवन-शैली ने बच्चों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है। मोटापा, तनाव, जंक फूड, खेल-कूद का अभाव, आधुनिक गैजेट्स पर निर्भरता जैसे कई कारण हैं कि बच्चे भी अब आम तौर पर बड़ों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्हीं में से एक है टाइप-2 डायबिटीज। आखिर कैसे बचाएं नौनिहालों को मधुमेह की इस बीमारी से? देखें यह परिचर्चा।