Exhibition about Superbugs (H)

सुपरबग का खतरा कितना गंभीर है? आम इंसान शायद इस सवाल का जवाब न दे पाए। दरअसल इंसानों के शरीर में जब हानिकारण जीवाणु पहुंच जाते हैं तो इसांन बीमार पड़ जाते हैं इन जीवाणुओं से निपटने के लिए एन्टीबायोटिक्स दी जाती हैं लेकिन इन एंडिबायोटिक्स के लगातार और ज्यादा इस्तमाल ने जीवाणुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा दी है और दवाइयां बे असर होने लगी हैं इसी स्थिति को सुपरबग खतरा नाम दिया गया । अब लोगों को एन्टीबायोटिक्स के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसी ही एक प्रदर्शर्नी की जानकारी इस वीडियो में दी गयी है।

Related Videos