Mind Management (H)

शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति तो हमारा ध्यान अक्सर जाता है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य अभी भी उपेक्षित है। हमने अभी भी पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया है कि मन भी बीमार हो सकता है, उसे भी देख-भाल या ईलाज की जरूरत है। इस परिचर्चा में हम देखेंगे कि मन का प्रबंधन भी एक विषय है जिस पर गौर करने और उसके विज्ञान को समझने एवं अपनाने की जरूरत है।

Related Videos