Facebook
Leave A Vision Behind (H)
अंधेपन से बचाव के लिए आंखों की देखभाल बेहद जरुरी है। यह पाया गया है कि छोटे बच्चे अक्सर कार्निया नेत्रहीनता के शिकार होते है। कार्निया नेत्रहीनता का उपचार केवल किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसकी ऑख के कॉर्निया को खराब कार्निया वाले मरीज की ऑख में लगा देने से हो सकता है और उसकी ऑख की रोशनी वापस लाई जा सकती है। उसका अंधापन दूर किया जा सकता है। इसे नेत्र प्रत्यारोपण भी कहते है। नेत्रदान पर ओर अधिक जानकारी के लिए इंडिया साइंस का विशेष कार्यक्रम नेत्रदान: एक वरदान।