Sehat Ki Baat: What is the treatment of Thalassemia (H) 10/05/2022

हर साल 8 मई को ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष इसे एक खास थीम के तहत सेलिब्रेट किया गया - ‘बी अवेयर, शेयर, केयर’. थैलेसीमिया बीमारी के बारे में आज भी अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं, इसलिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद ज़रूरी है. आखिर क्या है थैलेसीमिया? इसके कितने प्रकार हैं ? पेरेंट्स के जरिए यह रोग बच्चों में कैसे आता है ? थैलेसीमिया के लक्षण क्या हैं, इसका इलाज कैसे संभव है, इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रही हैं - एसएसपीएच अस्पताल नोएडा के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी-ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीता राधाकृष्णन।

Related Videos