Sehat Ki Baat: What is Long Covid - Symptoms, Treatment & Prevention (H)1/2/2022

किन लोगों में अधिक होता है लॉन्ग कोविड का खतरा? कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बड़ी तेजी से फैलने के बाद कुछ एक्सपर्ट्स ने ये दावा किया है कि अब कोरोना महामारी जल्द ही एंडेमिक स्टेज में पहुंच सकती है. इसके साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि सामानांतर महामारी जारी रहेगी। यानी लॉन्ग कोविड के रूप में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कोरोना से उबरने के बाद भी खांसी, सांस की तकलीफ, ब्रेन फॉग अनिद्रा , स्वाद और गंध न लौटना , नज़र में कमज़ोरी , बालों का झड़ना या एंग्जाइटी आदि की समस्या है, तो समझ लीजिये लॉन्ग कोविड का खतरा बना हुआ है. आखिर क्या है लॉन्ग कोविड और इसका खतरा किन लोगों में अधिक होता है? किन बातों से लॉन्ग कोविड के जोखिम का अंदाजा लगाया जा सकता है?ब्रेन स्ट्रोक क्या है और किस कारण से होता है ब्रेन स्ट्रोक ? कौन से लक्षण दिखें, तो सावधान हो जाना चाहिए ? ब्रेन स्ट्रोक के इलाज की नई तकनीक क्या हैं ? क्यों होता है ब्रेन ट्यूमर और क्या है इसका इलाज ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रही हैं एम्स, दिल्ली के न्यूरोलॉजि विभागाध्यक्ष डॉ. एमवी पद्मा श्रीवास्तव.

Related Videos