Sehat Ki baat: Is Corona's New Variant 'Omicron' Dangerous or 'Super Mild' (H)

भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' ने दस्तक दे दी है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर अभी वैज्ञानिक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन आम लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल तैर रहे हैं - खतरनाक या 'सुपर माइल्ड' है कोरोना का नया वैरिएंट ? डेल्टा की तुलना में कितना खतरनाक है 'ओमिक्रॉन'? क्या हर्ड इम्युनिटी से मिलेगी 'ओमिक्रॉन' को मात? कोरोना वायरस में म्यूटेशन का मतलब क्या है? क्या है जीनोम सीक्वेंसिंग? ओमिक्रॉन को पकड़ने का टेस्ट क्या है? क्या RT-PCR जांच काम करेगी? क्या बूस्टर डोज लेने से फायदा होगा? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब और कोरोना के नये वैरिएंट के समय में COVID-19 के टीके की प्रभावशीलता को लेकर प्रख्यात पत्रिका 'लैंसेट' में प्रकाशित शोध के बारे में विस्तार से बता रहे हैं - डॉ. प्रमोद गर्ग, निदेशक, ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) और डॉ. शिंजिनी भटनागर, प्रोफेसर, THSTI।

Related Videos