Sehat Ki Baat: How to Avoid the Rare Sarcoma Cancer? - (H) 19/07/2022

हड्डियों और नरम ऊतकों में होने वाला एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है - सारकोमा। जुलाई का महीना सारकोमा की जागरूकता के लिए समर्पित है और इस अभियान के तहत आज हम सारकोमा को जानने का प्रयास करेंगे। आखिर कब होता है सारकोमा का ज्यादा जोखिम ? कैसे किया जा सकता है सारकोमा का निदान ? क्या अन्य अंगों तक भी फैल सकता है सारकोमा? क्या है सारकोम कैंसर का उपचार ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, दिल्ली के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दोदुल मंडल; आईआरसीएच, एम्स, दिल्ली के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. समीर रस्तोगी; एम्स, दिल्ली के न्यूक्लियर मेडिसिन के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद और एम्स, दिल्ली के पैथोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. आदेश बड़वाड़।

Related Videos