Sehat Ki Baat: How does 'Health ATM' work (H)-15/3/2022

कोरोना काल में एक पहल जो काफी सार्थक साबित हुई, वो है - टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन यानी तकनीक का सदुपयोग करते हुये घर तक इलाज पहुँचाना। इस अनूठी पहल में दिन-प्रतिदिन नये-नये आयाम जुड़ते जा रहे हैं. मसलन, हेल्थ एटीएम, जिसके माध्यम से आप बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गाइनोकोलॉजी, बेसिक लैबोरेटॉरी टेस्टिंग करा सकते हैं. जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे काम करता है 'हेल्थ एटीएम' ? हेल्थ एटीएम में किस प्रकार के चिकित्सा उपकरण लगे होते हैं ? किस प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध होती है ? जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने में कितना समय लगता है ? सेहत की बात में आज हमारे साथ है - मूलचंद अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. ह्रदय कुमार चोपड़ा, जिनसे हम ये भी जानने का प्रयास करेंगे कि हृदय रोग क्या है? हृदय रोग के लक्षण क्या हैं ? हृदय रोग के जोखिमों को काफी हद तक कम करने के क्या उपाय हो सकते हैं ? किन आदतों की वजह से हम हो सकते हैं हृदय रोगों के शिकार ? हृदय रोग से बचाव के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?कोरोना से ठीक हुए लोगों में हृदय रोग का खतरा क्यों बना रहता है ? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब जानने के लिये देखिये सेहत की बात का ये अंक.

Related Videos