Sehat Ki Baat: Heart Disease - What, Why, Early Symptoms & Prevention - (H)

कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन जैसी स्थितियां पैदा हुईं। लोगों को घरों में रहने को कहा गया। ऐसे में लोगों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। हाल ही में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि अकेलेपन और सामाजिक अलगाव के चलते लोगों में हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है। इतना ही नहीं, असंयमित खान-पान, मधुमेह आदि की समस्याओं के चलते हृदय रोग की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिर हृदय रोग क्या है? हृदय रोग के लक्षण क्या हैं ? हृदय रोग की समस्या से कैसे छुटकारा पाएं ? क्या थायराइड और कोलेस्ट्रॉल के बीच कोई संबंध है ? एंजियोग्राफी क्या होती है ? किन आदतों को बदल लेने से नहीं होगी हार्ट की बीमारी ? इन तमाम दिलचस्प सवालों के जवाब दे रहे हैं - पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय, यू.एस.ए. के वीए मेडिकल सेंटर के हृदय रोग विभाग के वरिष्ठ संकाय, डॉ. ब्रह्मानंद शर्मा|

Related Videos