Promo: Science for a Self-Reliant India: High Altitude Animal Husbandry (H)

ऊंचे पहाड़ों पर पशुपालन अत्याधिक ऊंचाई पर रहने वाले समुदायों के लिए, पशु और मछली पालन आजीविका का बड़ा स्रोत होता है। इस एपिसोड में हम जानेंगे, कि वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार इन क्षेत्रों में किसानों की मदद कैसे कर सकते हैं। भीमताल में आईसीएआर के शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय में हम ठंडे पानी की मछलियों पर किए जा रहे कामों और अनुसंधान पर एक नजर डालेंगे और उसके बाद हम अरुणाचल प्रदेश में आईसीएआर के राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र में, कृषि कार्यों को बेहतन बनाने के लिए, याकों पर किए जा जा रहे अभिनव कार्यों का जायजा भी लेंगे। इस एपिसोड में देखिए कि कैसे अत्यधिक ऊंचाई पर पशुपालन के क्षेत्र में विज्ञान से आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल किया जा रहा है।

Related Videos