Facebook
Promo: Atal Tinkering Lab (H)
अटल टिंकरिंग लैब, नवाचार की प्रेरणा शक्ति: भारत में दस लाख बच्चों को आधुनिक अन्वेषकों के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से नीति आयोग के अटल नवप्रवर्तन मिशन द्वारा 2016 में अटल टिंकरिंग लैब योजना शुरू की गई। अटल टिंकरिंग लैब कुछ नया कर दिखाने की चाहत से जुड़े युवा सपनों को साकार रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके माध्यम से समूचे देश में नवाचार और उद्यमशीलता का एक इकोसिस्टम बनाने का लक्ष्य है। ‘अटल टिकरिंग लैब- नवाचार की प्रेरणा शक्ति’ में देखिए कैसे यह पहल एक गेंम चेंजर साबित हो रही है।