Promo: Science for a Self-Reliant India: Solar Energy (H)

इस कड़ी में हम भारत की सौर यात्रा की संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाएंगे। अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए ईंधन के आयात पर हमारी भारी निर्भरता के सदंर्भ में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए, ये एक आवश्यक कदम है। जानिए कि हम कैसे विज्ञान के जरिए स्वदेशी फोटोवोल्टिक सेल और सौर पैनल बनाने के लिए प्रेरित होते हैं? इस कड़ी में हम ये भी बताएंगें, कि कैसे यह तकनीक ग्रामीण भारत को रोशन कर सकती है? हम इस बात का पता लगाएंगे कि कैसे नवाचार भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं? साथ ही देखिए, कि भारत कैसे विज्ञान से आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने लिए अपने महत्वाकांक्षी सौर लक्ष्यों को पूरा करने में जुटा है।

Related Videos