Promo: Science for a Self-Reliant India: Coping With COVID-19- Part 2 (H)

" इस कड़ी में हम ऐसे बहुत सेे उदाहरण देखेंगे,कि कोविड की महामारी को अपने संसाधनों से प्रबंधित करने में विज्ञान ने कैसे हमारी मदद की। हमने यह सुनिश्चित कैसे किया, कि अपना जीवन जोखिम में डालने वाले हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए, हम पर्याप्त पीपीई किट का निर्माण कर सकें? अपने सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज करने और स्वच्छ बनाने के लिए हमने किस तरह के नवाचार किये, ताकि वायरस से लड़ा जा सके? और कैसे देश भर के संस्थानों ने, जनजीवन को थाम देने वाली महामारी के समाधान के लिए कदम उठाए? साथ ही विज्ञान से आत्मनिर्भर भारत में देखिए, कि कोविड महामारी के दौरान विज्ञान ने, कैसे हमारे आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार किया?"

Related Videos