Facebook
Journey of COVID-19 vaccine (H)
"किसी भी नए संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन बनाने में अगर दशक नहीं भी तो अमूमन कई साल तो लगते ही है, लेकिन कोचिड-19 के खिलाफ वैक्सीन के विकास में विज्ञान जगत में नवाचार की अभूतपूर्व लहर देखने को मिली। नतीजा, एक रिकॉर्ड समय में वैक्सीन बन कर तैयार है। वास्तव में साल 2020 का लेखा-जोखा कोरोना वैक्सीन की शानदार और रोमांचक विकास यात्रा के बिना अधूरा है। इंडिया साइंस के विशेष कार्यक्रम ""खोज: कोरोना वैक्सीन की"" में देखिय इस यह रोचक यात्रा।"