Helicobacter Pylori Bacteria (H)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के शोधकर्ताओं ने अब गैस्ट्रिक रोगियों में इम्यूनिटी को कमज़ोर करने वाले संभावित कारण का पता लगाया है । शोधकर्ताओं ने प्रतिरक्षा कोशिका की कार्यप्रणाली के परिवर्तन में हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया की बाहरी झिल्ली के प्रोटीन HomA और HomB की भूमिका को स्पष्ट किया है। हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया का सम्बन्ध पेट में दीर्घकालिक सूजन से जुड़ा है। इसकी भूमिका अल्सर, म्यूकोसा से जुड़े लिम्फोइड टिशू लिम्फोमा (MALT) में होती है, जो गैस्ट्रिक विकृतियों के रूप में उभर सकता है। इस नये अध्ययन से पता चला है कि कैसे हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमित गैस्ट्रिक रोगियों को कमजोर प्रतिरक्षा का सामना करना पड़ता है।

Related Videos