DBT-NIPGR Science Museum in Camba (H)

भारत हमेशा से ज्ञान और विज्ञान का केंद्र रहा है । आज़ादी के बाद इसी वैज्ञानिक विरासत के आधार पर राष्ट्र के नायकों ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। इन उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए देश में आज़ादी के अमृत महोत्स्व के तहत 75 इंस्पिरेशनल जिलों में विज्ञान संग्रहालय स्थापित करने की पहल की गई है । इसी कड़ी में चम्बा जिले में एक विज्ञान संग्रहालय का उदघाटन केंद्रीय मंत्री डॉ जीतेन्द्र सिंह ने किया

Related Videos