International Centre for Genetic Engineering and Biotechnology: Anusandhan Yatra (H)

इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी), नई दिल्ली, यूनाइटेड नेशन सिस्टम के तहत आने वाली एक संस्था है। यहां मुख्यतः मानव स्वास्थ्य, जैवप्रौद्योगिकी और कृषि के क्षेत्र में शोध होता है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से सटे आईसीजीईबी के केंद्र में बायो-एक्सपेरिमेंटेशन यूनिट, बीएसएल-3 फैसिलिटी और कृषि अनुसंधान के लिए कई ग्रीनहाउसेज हैं जहां मौलिक अनुसंधान के अलावा तकनीक का विकास भी होता है।

Related Videos