Atal Tinkering Lab (H)

अब स्कूलों में किताबी ज्ञान के साथ विद्यार्थियों को विज्ञान संबंधी नवाचारी विचार उनके सपनों को साकार कर सकेंगे। यह सब संभव होगा, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में खुल रही अटल टिंकरिंग लैब में। यहां विद्यार्थियों को उनके विचारों को वर्चुअल रूप में साकार करने के साथ ही उनको धरातल पर उतारने के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। नीति आयोग के इनोवेशन मिशन के तहत केंद्र सरकार कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित कर रही है। प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिक, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ—साथ उपकरणों की मदद से क्रिएटिव प्रोडक्ट डिजाइन करना सिखाया जाएगा। ये लैब 3D प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का मौका देती है।

Related Videos