Anusandhanika: Episode 1 (H)

समुद्र की 100 फीट गहराई में ईंधन बनाने की खोज करनी हो, या दिल्ली जैसी जगहों को पराली के धुएँ से बचाना हो। फसलों की गुणवत्ता बढ़ाने की बात हो या कोरोना जैसी महामारी से बचने का उपाय तलाशना हो - अनुसंधानकर्ता दिन-रात अपने शोध कार्यों में लगे रहते हैं। भारत अगर विज्ञान और इंजीनियरिंग विषय पर लिखे गए लेखों को प्रकाशित करने वाला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्रकाशक देश बन पाया है, तो उसका श्रेय इन्हीं शोधकर्ताओं को जाता है। 'अनुसंधानिका' में हम उन शोधों और उनके नतीजों के बारे में जानेंगे जिनका सीधा संबंध हमारे और आपके जीवन से है। ‘अनुसंधानिका’ के इस अंक में हमने पड़ताल की है कि जुगनुओं की टिमटिमाती रौशनी के पीछे कौन-सा विज्ञान छुपा हुआ है? जानेंगे वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने हेतु ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना के बारे में और देखेंगे कैसे किसानों को मिलेगा नैनो टेक्नोलॉजी का फायदा?

Related Videos