14 September 2022: Vigyanveer I Eco-Friendly Vegetable Cultivation Pots by Anagha Vinod I Inspire Award MANAK (H)

इस बुधवार विज्ञानवीर में देखिए, जब केरल के वायनाड में रहने वाली एक छात्रा अनाघा विनोद ने देखा कि प्लास्टिक से होने वाले खतरों के बारे में जानते समझते हुए भी बहुत सी नर्सरी में आज भी पौधे लगाने या फिर पौधों को लाने-ले जाने के लिए भी पॉलीथीन या प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है तो उन्होंने इस काम के लिए गोबर और दूसरी प्राकृतिक वस्तुओं को मिला कर खास तरह के गमले तैयार कर डाले।

Related Videos