Olive Ridley Turtle Satellite Tagging (H)

महाराष्ट्र वन विभाग ने भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के सहयोग से पहली बार पश्चिमी तट पर ऑलिव रिडली कछुए की उपग्रह टैगिंग परियोजना शुरू की है। इससे पहले पूर्वी तट क्षेत्र में कछुओं पर सैटेलाइट ट्रांस्मीटर लगाए जा चुके हैं। इस परियोजना में उपग्रहनेविगेशन द्वारा विलुप्त हो रहे ऑलिव रिडली कछुओं की गतिविधि और व्यवहार का पता लगाया जाएगा ताकि उन्हे बेहतर तरह से संरक्षित किया जा सके।

Related Videos