Importance of Forests (H)

प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व वन दिवस का मुख्य उद्देश्य वन संरक्षण के प्रति‍ जागरूकता बढ़ाना तथा वर्तमान और भावी पीढ़ि‍यों के लाभ के लि‍ए सभी तरह के वनों के टि‍काऊ प्रबंध, संरक्षण और टि‍काऊ वि‍कास को सुदृढ़ बनाना है। आखिर क्या है विश्व वन दिवस का औचित्य ? और कैसे बचा सकते हैं हम लगातार खत्म होते जंगलों को ? 'वन हैं तो हम हैं' विषय पर विशेषज्ञों से बात की गई है।

Related Videos