New Species of African Violet Plant (H)

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल के शोधकर्ताओं ने अफ्रीकी वायलेट परिवार से जुड़े पौधे की नई प्रजाति खोजी है । यह पौधा भारत के मिजोरम और पड़ोसी देश म्यांमार के कुछ क्षेत्रों में पाया गया है । इस खोज ने साबित कर दिया है कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र की जैवविविधता का अभी पूरी तरह अध्ययन नहीं किया जा सका है । इस क्षेत्र में विभिन्न अज्ञात वनस्पतियां मौजूद हैं जिनको तलाशा जाना बाकी है ।

Related Videos