Global Snow Leopard and Ecosystem Protection Program (H)

पर्वतीय क्षेत्रों के इकोसिस्टम को बचाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में एक है ग्लोबल स्नो लेपर्ड एंड इकोसिस्टम प्रोटेक्शन प्रोग्राम जीएसएलईपी (GSLEP)। स्नो लेपर्ड यानि हिम तेंदुआ एक लुप्तप्राय जीव है। इस कार्यक्रम के तहत हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए उच्च-पर्वतीय विकास के मुद्दों को संबोधित किया जाता है इसी कड़ी में 23 और 24 अक्तूबर को दिल्ली में जीएसएलईपी की चौथी संचालन समिति की बैठक हुई। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और जीएसएलईपी सचिवालय द्वारा आयोजित इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Related Videos