Modified Cotton Fabric That Adsorbs Air Pollutants (H)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के शोधकर्ताओं ने ऐसा मोडिफ़ाइड कॉटन फैब्रिक विकसित किया है जो हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को सोख लेता है । यह उन्नत कपड़ा ख़ासकर बेंजीन, एनिलिन और स्टाइरिन जैसे कार्बनिक वायु प्रदूषकों से सुरक्षा प्रदान कर सकता है । भारतीय शोधकर्ताओं की यह खोज घरों, कार्यालयों, हवाई जहाज़ जैसे बंद स्थानों पर लोगों को गंभीर प्रदूषण से सुरक्षित रख सकती है ।

Related Videos