Iconic Chenab Bridge Arch (H)

भारतीय रेल ने इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना कहे जाने वाले चिनाब नदी पर बन रहे रेलवे पुल के आर्क यानी मेहराब का काम पूरा कर लिया है। कश्मीर घाटी को रेलमार्ग द्वारा बाकी देश से ज़ोडने वाली परियोजना के तहत बन रहा ये विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। चिनाब नदी पर दो पहाड़ों के बने इस मेहराब की ऊंचाई लगभग 359 मीटर है..और भुंकप रोधी होने के साथ साथ 266 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के दबाव को सह सकता है।

Related Videos