Science Beyond Concrete & Stone (H)

साइंस ​बियोंड क्रंकीट एंड स्टोन: भारतीय वैज्ञानिक पारम्परिक ज्ञान को सुनियोजित, मजबूत करने और सर्वसुलभ बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए वैज्ञानिक लॉरेंस बेकर की शिल्पकला से प्रेरणा ले रहे हैं। लॉरेंस बेकर ने 1960 के दशक में दीर्घकालीक और जैविक शिल्पकला का निर्माण किया था। इसी सोच के साथ वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् के अन्तर्गत चेन्नई में कार्यरत संरचनात्मक अभियांत्रिकी अनुसंधान केन्द्र ने पहल करते हुए, CSIR – SERC के वैज्ञानिक देश के विविध परिदृश्यों के अनुरूप आक्ृतियां डिज़ाइन कर रहे हैं और उनकी जांच कर रहे हैं।

Related Videos