COVID-19 Warriors (H)

भारत और शायद दुनिया की एकमात्र पूरी तरह से सुसज्जित मोबाइल कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला को अन्दर से देखिए, इस लैब में प्रमाणिक आरटी-पीसीआर टेस्ट किये जाते है। ये मोबाइल लैब नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक जा सकती है। डॉक्टर गुरूप्रसाद मेडिगेशी एक प्रसिद्ध भारतीय विषाणु विशेषज्ञ हैं जो ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान यानी थस्ट्री में वैज्ञानिक हैं। डॉक्टर गुरूप्रसाद नैदानिक परीक्षण की जटिलताओं को विस्तार से समझाते हैं। गांव—गांव तक पहुंचने वाली इस मोबाइल लैब के ड्रोन फुटेज आपने पहले नहीं देखे होंगे । पल्लव बागला एक जाने—माने विज्ञान संचारक हैं जो इस एपीसोड में पूरी पीपीई किट पहनते हैं, ताकि पूरी दुनिया में त्रासदी फैलानी वाली कोविड -19 की बीमारी से जूझ रहे भारत के कोरोना योद्धाओं की तकलीफ का अहसास दर्शकों को करा सकें। साथ ही देखिए लैब में होने वाले कोविड -19 रोग के विभिन्न टेस्ट ।

Related Videos