Science Time (H) - 31/12/2021

क्या है फ्लेक्स फ्यूल इंजन ? भारत सरकार देश में गाड़ियों के लिए फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अनिवार्य करने जा रही है. फ्लेक्स इंजन, यानी एक ऐसा इंजन, जो आसानी से किसी दूसरे ईंधन पर चल सकता हो. विशेषज्ञों की मानें, तो फ्लेक्‍स फ्यूल से चलने वाली कार पेट्रोल-डीजल की तुलना में 35 से 40 फीसदी तक सस्‍ती पड़ेगी और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर यह इंजन होता क्या है और भारत के लिए यह कितना कारगर है? क्या है इथेनॉल और मेथेनॉल और क्या ये किफायती है ? क्या प्रदूषण भी कम करता है फ्लेक्स इंजन ? फ्लेक्स इंजन की कमियां क्या-क्या हैं ? भविष्य किसका है ? इलेक्ट्रिक या फ्लेक्स इंजन का ? किन देशों में हो रहा है फ्लेक्स फ्यूल इंजन का उत्पादन? इन तमाम दिलचस्प सवालों के जवाब जानने देंगे आईआईटी कानपुर के यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल।

Related Videos