Science Time (H) - 28/01/2022

आजकल खेती-बाड़ी में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नयी-नयी तकनीक का प्रयोग कर किसान न सिर्फ उन्नत खेती कर रहे हैं, बल्कि अपनी आमदनी भी बढ़ा रहे हैं। कीटनाशक छिड़काव से लेकर फसलों की बुआई और मॉनिटरिंग तक सब कुछ ड्रोन से किया जा रहा है. यही कारण है कि देश के युवा वर्ग भी खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. जानना दिलचस्प होगा कि खेती में किन-किन चीजों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है? ड्रोन का इस्तेमाल खेती को कैसे बदल सकता है? ड्रोन तकनीक का उपयोग करने के लिए किसानों को क्या करना होता है ? इन एग्री ड्रोन्स की कीमत कितनी होती है? इन तमाम सवालों के विश्वसनीय जवाब दे रहे हैं - ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी डीएफआई के अध्यक्ष, स्मित शाह और आईएआरआई के कृषि अभियांत्रिकी के हेड, डॉ. इन्द्र मणि मिश्र।

Related Videos