Science Time (H) - 17/09/2021

आज 'साइंस टाइम' में चर्चा होगी - खेती में आईटी क्रांति की, जानेंगे किसानों की आमदनी दोगुनी करने में कैसे मदद करेगा डिजिटल कृषि मिशन और बात होगी खाद्य शृंखला में आर्सेनिक की उपस्थिति की. 'साइंस टाइम' में आज के विशेषज्ञ हैं - आईसीएआर-आईएआरआई, नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए. के. मिश्र; आईसीएआर-आईएआरआई, नई दिल्ली के वैज्ञानिक डॉ. देबाशीष गोलुई और बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. चंदन रॉय.

Related Videos