Science Time (H) - 05/11/2021

ग्लास्गो में हुई COP-26 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया शब्द गढा -LIFE यानी लाइफ स्टाइल फॉर एनवायर्मेंट। प्रधानमंत्री मोदी ने नेट जीरो के लक्ष्य को पाने के लिए भारत की तरफ से पांच अमृत तत्व पंचामृत का सिद्धांत रखा है। सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस नेट जीरो को 2070 तक पाने का लक्ष्य रखा है, वो है क्या? कैसे हासिल हो सकता है नेट जीरो का लक्ष्य? क्यों जरूरी है नेट जीरो का लक्ष्य हासिल करना? क्या है विकसित देशों की रणनीति और क्या है भारत का पक्ष ? इन तमाम सवालों पर जानिये साइंस टाइम के आज के विशेषज्ञ - आरती खोसला, निदेशक, क्लाइमेट ट्रेंड्स और मदन जैड़ा, ब्यूरो चीफ, हिंदुस्तान के विचार।

Related Videos