Science Time (H) - 03/12/2021

आमतौर पर जब कभी भी हम सार्वजनिक शौचालयों में जाते हैं तो वहां इतनी बदबू होती है कि दोबारा ऐसी जगहों का इस्तेमाल करने से हम बचते हैं. लेकिन, आज हम एक ऐसे अनूठे सार्वजनिक शौचालय की बात करेंगे, जहाँ बदबू की जगह फूलों की खुशबू आती है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं - हैदराबाद स्थित एक्जोरा कंपनी द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय लू कैफे की. इस अनूठे शौचालय का आइडिया कैसे आया ? इस आइडिया को अवसर में कैसे बदला ? अनूठे सार्वजनिक शौचालय - लू कैफे में क्या ख़ास है? और हां, अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई अनूठा आइडिया है और आप भी उससे अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको क्या-क्या करना होगा, इन तमाम सवालों के जवाब देने के लिये देखिये साइंस टाइम का ये विशेष अंक. आज के विशेषज्ञ हैं - Ixora कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ अभिषेक नाथ और लूकैफ़े, हैदराबाद के कार्यकारी निदेशक आत्मा जयराम।

Related Videos