Drinking Water From Humid Air (H)

हवा में नमी होती है ये हम सब जानते हैं लेकिन अगर कहा जाए कि यही नमी पेयजल की तरह इस्तेमाल की जा सकती है तो शायद हैरानी होगी । लेकिन ये सच है आईआईटी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने अब हवा की नमी से पानी निकालने की एक कुशल विधि विकसित कर ली है । भारतीय शोधकर्ताओं का ये नवाचार भारत जैसे उच्च आद्रता वाले देश में पेयजल समस्या को कम करने में सहायक हो सकता है।

Related Videos