Green Crackers: Eco Friendly Fireworks (H)

हरित पटाख़े: पर्यावरण अनुकूल आतिशबाज़ी विडियो, सीएसआईआर की विभिन्न प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित हरित पटाख़ों के विकास पर आधारित है। इन प्रयोगशालाओं में नागपुर स्थित सीएसआईआर—नीरी के विशेष प्रयासों से हरित पटाख़ों का विकास किया गया है। नीरी द्वारा शिवकासी के आतिशबाज़ी निर्माताओं को भी हरित पटाख़ों के निर्माण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। असल में हरित पटाख़े पर्यावरण को कम प्रदूषित करते हैं और इनसे शोर भी नहीं होता है।

Related Videos