Carbon Nanotube Dimers Molecular Vibrations (H)

प्रतिभा और परिश्रम को अनदेखा नहीं किया जा सकता । यही साबित किया है करनाल ज़िले में रहने वाली भौतिकी की प्राध्यापिका डॉ. दीपा शर्मा ने। उनके द्वारा ‘कार्बन नैनो-ट्यूब डाइमर’ के रामन स्पेक्ट्रा पर किए गए अध्ययन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गई है । उनका ये सैद्धांतिक शोध हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Related Videos