Ozone Pollution (H)
ओज़ोन धरती के उपरी वायुमंडल में एक परत बनाती है और सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को सोख कर सभी जीवों की रक्षा करती है। लेकिन, यही ओज़ोन गैस जब हमारे आप-पास की हवा में एक सीमा से ज्यादा हो तो जानलेवा प्रदूषक बन जाती है। ओजोन प्रदूषण हाल में संसद सहित कई मंचों पर चर्चा का विषय रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास की हवा, गर्मियों के दौरान ओज़ोन स्तर बढ़ने से और ज़हरीली होती जा रही है। ये एक ख़तरे की घंटी है जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। यह कार्यक्रम इसी विषय पर चर्चा पर आधारित है।