Facebook
Rajendra Singh - The Water Man of India (H)
मैग्से सम्मान से सम्मानित जल-पुरुष राजेंद्र सिंह वर्ष 1981 में पानी की लड़ाई लड़ने निकल पड़े। आज उनके अनथक प्रयासों से करीब सात हजार जोहड़ों के निर्माण से राजस्थान के एक हजार गांव पानी के मामले में खुशहाल हो उठे हैं। इस कार्यक्रम में हम उनकी यात्रा की बात करते हुए परंपरागत जल संरक्षण के प्रयासों की बात करेंगे।