Vigyanveer I Innovative Dustbin by Vinayak Rana I Inspire Award MANAK (H)

विज्ञानवीर के इस एपिसोड में बात हिमाचल प्रदेश के ऊना में रहने वाले छात्र विनायक राणा की, जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर बनाया एक ऐसा अनोका डस्टबिन जिसका ढक्कन कूड़ा डालते वक्त अपने आप खुल जाता है और कूड़ा डालने के बाद बंद भी हो जाता है, साथ ही ये डस्टबिन, कूड़ा डालने वाले व्यक्ति का धन्यवाद भी करता है। अपने इस नवाचार के लिए विनायक को सम्मानित किया गया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक से

Related Videos